Punjab : दो ट्रेनों के समय में बदलाव, जानें क्या होगी नई Timing

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 08:43 PM (IST)

फिरोजपुर :  फिरोजपुर से मुंबई के बीच चलने वाली सुपरफास्ट पंजाब मेल के समय में तबदीली की गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन से रात 9:45 पर चलने वाली पंजाब मेल 9:55 पर फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। पहले फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन से इस गाड़ी का समय 9:45 हुआ करता था लेकिन अब इस गाड़ी का समय में 10 मिनट की तबदीली की गई है।

फरीदकोट रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन अब 10:22, कोटकपूरा से 10:39, गैंगसर बाय 10:55, बठिंडा से 11:55 पर रवाना होगी जबकि वापसी में मुंबई से फिरोजपुर आने वाली यह ट्रेन बठिंडा 2:55 पर पहुंचेगी। वहीं गुनियाना का समय अब 3:09 जैतो से 3:24 कोटकपूरा 3:40 फरीदकोट 3 : 37 मिनट तथा फिरोजपुर छावनी रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 4: 55 मिनट तय किया गया है।

रेलवे की ओर से बठिंडा और मुंबई के बीच इस गाड़ी का कोई समय तबदील नहीं किया गया है। इस गाड़ी के अलावा फिरोजपुर से धनबाद के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13308 का समय भी तबदील किया गया है। फिरोजपुर से शाम 4:15 चलने वाली या ट्रेन अब 4:25 पर रवाना होगी जबकि मक्खू 5:00 बजे, लोहिया से 5:25, शाहकोट से 5:48, नकोदर से 6:6 मिनट, नूर महल से 6:24, बिलगा से 6:37, फ्लोर से 7:08 तथा लुधियाना से 7:50 पर रवाना की जाएगी। वहीं लुधियाना से धनबाद के बीच इस गाड़ी के समय में कोई तबदीली नहीं की गई है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News