Captain बोले-पंजाब की अर्थव्यवस्था को हो रहा है नुक्सान, किसानों की समस्या का जल्द हो समाधान ''

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कृषि कानूनों के कारण पेचीदा हुई स्थिति के जल्द समाधान करने पर गुरुवार को जोर देते हुए कहा कि केंद्र सरकार को इन कानूनों को लेकर फिर से विचार करनी चाहिए। कैप्टन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद जारी बयान में कहा कि किसानों के आन्दोलन से जहाँ राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है, वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा पैदा हुआ है।

मुख्यमंत्री ने किसानों की समस्या को तुरंत हल करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री से अपील की कि केन्द्र सरकार किसानों की चिंताओं को सुलझाने को यकीनी बनाए। मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि हालांकि वह और उनकी सरकार मध्यस्थता के लिए किसी भी तरह शामिल नहीं है और मसले को केंद्र सरकार और किसानों की तरफ से हल किया जाना है । न्यूनतम समर्थन मूल्य को सुरक्षित बनाने और मंडी प्रणाली पर आधारित ए.पी.एम.सी. को जारी रखने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने सरकार से किसानों की बात खुले दिल से सुनने की अपील की है जिससे पंजाब और अन्य राज्यों से शामिल बड़ी संख्या में महिलाओं समेत किसान अपने-अपने घरों को लौट सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News