Punjab : कांस्टेबल ने खुद को गोली मार किया Suicide, पुलिस लाइन में तैनात था कर्मी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2024 - 10:52 PM (IST)

रायकोट  (भल्ला): स्थानीय शहर के तलवंडी गेट के पास रहने वाले पंजाब पुलिस के कांस्टेबल राजीव कुमार पुत्र विक्रम कुमार ने आज दोपहर अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेने का सूचना प्राप्त हुई है। इस संबंधी पुलिस स्टेशन सिटी के इंचार्ज लखविंदर सिंह ने बताया कि राजीव कुमार पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के रूप में नौकरी कर रहा था और वर्तमान में जगराओं पुलिस लाइन में तैनात था। उन्होंने बताया कि मृतक युवक डिप्रैशन का शिकार था। आज दोपहर उन्होंने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली। उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कांस्टेबल के पिता विक्रम कुमार के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई अमल में लाई गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News