कोरोना का कहर: पंजाब में 90 मौतें, मृतक संख्या 2500 के पार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 09:42 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना महामारी से आज 90 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या ढाई हजार के पार जाकर 2514 हो गई है। पंजाब सरकार के देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार लुधियाना में 19, जालंधर में 12, अमृतसर में 10, गुरदासपुर व कपूरथला में आठ-आठ, होशियारपुर में छह, फिरोजपुर में पांच, फतेहगढ़ साहब व पटियाला में चार-चार, मुक्तसर में तीन, शहीद भगत सिंह नगर, पठानकोट व रोपड़ में दो-दो और बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, संगरूर व तरण तारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2481 लोगों को कोराना पॉजिटिव पाया गया है। दूसरी तरफ स्वस्थ होने वालों की संख्या 1815 है। प्रदेश में महामारी फैलने से लेकर अब तक 84482 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 60814 स्वस्थ हो चुके हैं। इस समय एक्टिव मामलों की संख्या 21254 है। इनमें से 481 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 88 ऐसे मरीज हैं जिनकी हालत नाजुक है और वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News