Punjab : गौ तस्करों के मंसूबे पर फिरा पानी, गऊओं से भरे ट्रक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 08:51 PM (IST)

बठिंडा (विजय): स्थानीय शहर बठिंडा के घनइया चौक पर थाना थर्मल की पुलिस और गौ सुरक्षा सेवा दल पंजाब के सदस्यों ने एक ट्रक को कब्जे में लिया, जिसमें 13 गायों को क्रूरता से बांध कर रखा गया था। गौ सुरक्षा सेवा दल के प्रधान संदीप वर्मा ने बताया कि मलोट से मिली गुप्त सूचना के आधार पर इस ट्रक को पकड़ा गया, जो गायों को पंजाब से बाहर बूचड़खानों में भेजने के मकसद से ले जाया जा रहा था। पुलिस और गौ सुरक्षा सेवा दल ने समय पर कार्रवाई करते हुए दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। गायों को तुरंत हर्राएपुर गौशाला में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

संदीप वर्मा ने बताया कि पंजाब में तीन सौ से अधिक लोग गायों की तस्करी में संलिप्त हैं और उनकी सूची तैयार की जा रही है, जो जल्द ही डी.जी.पी. पंजाब को सौंपी जाएगी। इस मौके पर जिला प्रधान प्रिंस कोसल, सुखदेव सिंह काला और कई अन्य संगठनों के सदस्य भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News