Punjab: किसान के Account में थे करोड़ों रुपए, एक Click पर...

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 12:59 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब : पंजाब के एक किसान के खाते से करोड़ों रुपए उड़ने का मामला सामने आया है। किसान को सोशल मीडिया के जरिए माया के जाल में फंसाकर और फॉरेक्स ट्रेडिंग के जरिए करोड़ों रुपए कमाने का झांसा देकर किसान से साढ़े 4 करोड़ रुपए ठग लिए गए। साइबर क्राइम खन्ना ने अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

किसान संदीप ने पुलिस में बयान दर्ज कराया कि एक अज्ञात महिला ने उसे टेलीग्राम एप के जरिए मैसेज भेजकर फॉरेक्स ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा। उन्हें 3 गुना मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। इसके बाद एडमिरल मार्केट्स ग्लोबल लिमिटेड में उसका ट्रेडिंग खाता खोल दिया। इस खाते के जरिए उसका लेन-देन शुरू कर दिया। किसान के अनुसार फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर खोले गए खाते में 18 दिसंबर 2024 तक विभिन्न तिथियों के माध्यम से 1 करोड़ 4 लाख 44 हजार 999 रुपए ट्रांसफर किए गए। उन्हें भारी मुनाफा दिखाया गया और उनके ट्रेडिंग खाते में 3 करोड़ 66 लाख 16 हजार 595 रुपये दिखने लगे। इस व्यापार से प्राप्त बड़े मुनाफे के कारण उन्हें यह व्यापार सही लगा और उन्होंने इसमें निवेश जारी रखा।

पैसे निकालने के लिए 24 लाख रुपये निवेश करने को कहा गया

किसान के अनुसार, जब उसने अपने ट्रेडिंग खाते से पैसे निकालने की कोशिश की तो वह ऐसा नहीं कर सका और उसे बताया गया कि उसे 24 लाख रुपये टैक्स के रूप में देने होंगे। जब उन्होंने 24 लाख रुपए टैक्स जमा किया तो उन्हें बताया गया कि एक करोड़ रुपए से अधिक राशि होने के कारण उनका खाता फ्रीज कर दिया गया है, इसलिए उसे 80 लाख रुपए और जमा कराने होंगे। अपनी पहली रकम बचाने के लिए वह इन ठगों के झांसे में आ गए और 80 लाख रुपये जमा कर दिए। पीड़ित किसान ने पुलिस में दर्ज कराए बयान में बताया कि 10 फरवरी 2025 तक उन्होंने विभिन्न खातों में 3 करोड़ 72 लाख 84 हजार 999 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। धोखाधड़ी का एहसास होने पर उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और बयान दर्ज कराया।

इस संबंध में साइबर क्राइम खन्ना प्रभारी गुरप्रताप सिंह ने बताया कि किसान संदीप की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की पहचान कर उन्हें काबू करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी से बचना चाहिए और उनके झांसे में नहीं आना चाहिए। यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो तुरंत इसकी सूचना 1930 पर दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News