Punjab: तेजधार हथियारों से नौजवान पर जानलेवा हमला, जानें मामला
punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 10:23 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन) : गुरदासपुर शहर के अमावाड़ा चौंक में स्थित कपड़े की दुकान पर कुछ नौजवानों के द्वारा सरेआम गुंडागर्दी की गई। हमलावरों ने दुकान पर काम करते नौजवान को दुकान से बाहर घसीट कर तेजधार हथियारों के साथ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप के साथ घायल हो गया। घायल नौजवान को उसके परिवार ने गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डाक्टरों ने उसके सिर और हाथों पर करीब 60 टांके लगाए हैं। उसी कपड़े की दुकान पर काम करते विशाल और बब्बल ने बताया कि वह घर से रुटीन की तरह दुकान पर काम करने के लिए आया था कि करीब 11.30 बजे जब वह दुकान पर काम कर रहा था तो 3 से 5 नकाबपोश नौजवानों के उस के साथ दुकान के अंदर आकर मालिक के सामने मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे दुकान से बाहर घसीटते हुए ले गए जब उसने मारपीट का कारण पूछा तो दोषियों ने तलवारों के साथ हमला करना शुरू कर दिया। हमले में विशाल बुरी तरह घायल हो गया। घटना की फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। घायल नौजवान की बहन शिवानी ने बताया कि उसे घायल हालत में सिविल अस्पताल दाखिल करवाया जहां डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है, फिलहाल वह खतरे से बाहर है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील की कि हमलावारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

UP News: ग्राम प्रधान के अच्छे काम को योगी सरकार देगी सम्मान, 9 थीम पर पाने होंगे 100 अंक

Kalashtami: आज आपका हर दुख हरेंगे बाबा भैरव, जानें कैसे

Prayagraj News: दिल दहला देने वाली वारदात, युवक ने प्रेमिका की हत्या कर शव को घर के सेप्टिक टैंक में फेंका

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल