पंजाब में डेंगू का कहर जारी, अब Doctors की रिपोर्ट आई Positive
punjabkesari.in Thursday, Dec 07, 2023 - 10:24 AM (IST)
लुधियाना (सहगल): भले ही स्वास्थ्य विभाग 5-7 अस्पतालों की रिपोर्ट पर डेंगू वर्ष मना रहा है परंतु डेंगू के मामलों का पहले से कमी हो जाने के बावजूद सामने आना जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मदर एंड चाइल्ड अस्पताल लुधियाना व जगराओं सिविल अस्पताल की सीनियर मेडिकल अफसर डॉ दीपिका गोयल तथा डॉक्टर प्रतिभा वर्मा को डेंगू हो गया है।
नोडल अफसर डॉक्टर रमेश भगत ने एमसीएच लुधियाना की एसएमओ को डेंगू होने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह कल डॉक्टर प्रतिभा की रिपोर्ट की भी जांच करेंगे साथ में यह भी देखेंगे की कि अस्पतालों के इंदौर एरिया में कहीं मच्छर तो नहीं पनप रहे उन्होंने बताया कि डेंगू का प्रकोप पहले से काफी कम हो गया है और लार्वा मिलने के मामले भी काम हो गए हैं परंतु लोगों के घरों में अभी मच्छर हो सकता है इसके लिए लोगों को चाहिए कि वह कुछ दिन और मच्छरों के प्रतिरोधको का इस्तेमाल करें शहर के अस्पतालों में आज 30 के करीब डेंगू के मरीज सामने आए हैं परंतु स्वास्थ्य विभाग में पांच अस्पतालों पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है।
अब तक जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1269 मरीजों में डेंगू की पुष्टि की जा चुकी है वर्तमान में पांच अस्पतालों में 57 एक्टिव मरीज भर्ती बताए जाते हैं इनमें से 44 दयानंद अस्पताल, 6 दीप, 4 एसपीएस जबकि ज़ीटीबी, सीएससी तथा ग्लोबल अस्पताल में एक-एक मरीज भर्ती है