पंजाब के DGP की तस्वीर का गलत इस्तेमाल, पंजाब पुलिस ने जारी किया Alert
punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 09:17 AM (IST)
चंडीगढ़ः पंजाब के डी.जी.पी. वीरेश कुमार भावरा की तस्वीर का साइबर ठग की तरफ से गलत इस्तेमाल किया गया है। साइबर ठगों ने डी.जी.पी. की तस्वीर लगाकर व्हाट्सएप्प आई.डी. बनाई और कई जिलों के डिप्टी कमिश्नरों को मैसेम भेज दिए। यह मामला सामने आने के बाद पंजाब पुलिस ने पूरे जिले में अलर्ट जारी कर दिया है कि अगर किसी को डी.जी.पी. की तस्वीर लगे व्हाट्सएप्प के मैसेज आए तो साइबर क्राइम सैल को सूचित किया जाए।
जिस नंबर से व्हाट्सएप्प मैसेज भेजे गए, उस पर डी.जी.पी. की तस्वीर लगी हुई है और ना ही वीरेश कुमार भावरा लिखा हुआ है। मैसेज पढ़ते ही अफसरों ने डी.जी.पी. से बात की तो उन्होंने साफ किया कि जिस नंबर से उन्हें मैसेज मिले हैं, यह उनका नंबर नहीं है और यदि किसी को इस नंबर से मैसेज आता है तो तुरंत साइबर सैल में शिकायत करें।