Punjab : ड्रग्स विभाग की इस इलाके में बड़ी कार्रवाई,  मैडीकल स्टोर से की दवाइयां जब्त

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2024 - 09:29 PM (IST)

मोगा : स्वास्थ्य विभाग की ड्रग शाखा विभाग की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी करके जीरा रोड पर बंद पड़ी दुकान राजेश मैडीकोज पर छापामारी की। इस छापामारी के दौरान सी.आई.ए स्टाफ के प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ भी मौजूद थे। विभाग की टीम ने 61260 प्रीगैबलीन 300 कैप्सूल जब्त किए। जिनकी कुल कीमत 21 लाख 44 हजार एक सौ रुपए बनती है। इस संबंध में मोगा के ड्रग इंस्पैक्टर नवदीप सिंह संधू ने बताया कि उनके विभाग को गुप्त सूचना मिली कि मोगा के जीरा रोड पर श्री फार्मा के मालिक की ओर से राजेश मैडीकोज नाम से लाइसैंस लिया हुआ है। जिन्होंने एक दुकान को जीरा रोड पर किराए पर लिया हुआ है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में डेयरी संचालकों को सरकार के कड़े निर्देश, जानें क्या है  Orders

जहां पर भारी मात्रा में प्रीगैबलीन 300 स्टोर किया हुआ है। उन्होंने तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करने के उपरांत पुलिस विभाग को सूचना दी इसके उपरांत सी.आई.ए स्टाफ मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ अपने टीम समेत पहुंचे। जिनकी अगुआई में उन्होंने दुकान पर छापामारी की इस सर्च अभियान के दौरान 61260 प्रीगैबलीन 300 कैप्सूल बरामद किए। जिनकी बाजार में कीमत 21 लाख 44 हजार 1 सौ रुपए है। उन्होंने उक्त कार्रवाई की जानकारी और रिपोर्ट तैयार करके अपने उच्चधिकारियों को भेज दी है।

यह भी पढ़ें-जालंधर वाले सावधान! तुरन्त पूरे कर लें अपने वाहनों के कागज, वरना.....!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News