सरेआम बेच रहा था Drugs...लोगों ने पकड़ कर बरसा डाले डंडे!
punjabkesari.in Monday, Apr 10, 2023 - 01:39 PM (IST)

मलोटः पंजाब में हर रोज नशे की ओवरडोज से हो रही मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। इस बीच मलोट में एक शख्स को नशा बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया है। इतना ही नहीं लोगों ने नशा बेचने वाले शख्स की बेरहमी से पीटाई भी की गई है।
तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे एक युवक को सिख युवकों ने घेरा हुआ है। वहीं इस पूरी घटना को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया है। सिख युवकों द्वारा कहा जा रहा है कि हर रोज कितने घरों के जवान बेटे और चिराग खत्म हो रहे है, जिसके बाद उक्त शख्स ने माफी मांगकर दोबारा नशा नहीं बेचने की खसम खाई है। फिलहाल उक्त वीडियो पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।