Punjab : नामी फर्म से जुड़े घर पर ED की Raid, बंद कमरे में पूछताछ जारी

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 08:31 PM (IST)

पांतड़ा (सुखदीप मान) : स्थानीय शहर पांतड़ा में आज सुबह से ही ED (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने डेरा डाला हुआ है। एक नामी फर्म से जुड़े घर पर रेड की गई है और घर के अंदर-बाहर किसी को आने-जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। जो सदस्य घर के अंदर हैं, वे सुबह से ही वहीं हैं और जो बाहर हैं, उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, किसी अन्य जिले में किए गए कारोबार में बेनामी संपत्तियों से संबंधित मामलों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है। घर के अंदर पारिवारिक सदस्यों की फोटोग्राफी भी की जा रही है। करीब सुबह दस बजे से ईडी की टीम द्वारा की गई रेड ने शहरवासियों की सांसें रोक रखी हैं, जिस कारण शहर में तरह-तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। मीडिया भी सुबह से ही घर के बाहर डेरा जमाए हुए है। अब जब ED की टीम घर से बाहर आएगी, तभी मामले की असली सच्चाई सामने आएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News