Punjab : ड्यूटी दौरान करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, परिवार का हाल बेहाल
punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 12:51 AM (IST)
बंगा : ब्लाक के गांव झिक्का लधाना में ड्यूटी दौरान कार्य कर रहे बिजली कर्मचारी को करंट लगने से उसकी मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है । पुलिस को दिए ब्याना में मृतक सी.एच भी गैंग के कर्मचारी परमिंदर सिंह उर्फ पंमा के पिता अवतार सिंह निवासी झिक्का लधाना जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बताया कि उस के 2 बेटे है, जिन में से बड़ा बेटा बाहर विदेश गया हुआ है और छोटा परमिंदर पावरकाम विभाग में सी.एच.बी. (गैंग) कर्मचारी के तौर पर कार्य करता है।
उन्होंने बताया कि उसके साथ कार्य करने वाले उसके दूसरे साथी कर्मचारी राहुल बंगा ने उन को बताया कि वह झिक्का निवासी निरमलजीत सिंह पुत्र चन्नन सिंह द्वारा मिली मोटर की बिजली बंद होने की शिकायत के संबंध में वह उस मोटर बिजली सप्लाई को ठीक करने के लिए गया था। उसने बताया कि परमिंदर सिंह उक्त मोटर की सप्लाई साथ संबंध लगे ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई को बंद कर उसके ऊपर जैसे चढ़ा तो उसको अचानक करंट लग गया और वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर पड़ा। जिसको वह जल्दी से सिविल अस्पताल बंगा ले आए यहां डाक्टर ने उसको मृतक घोषित कर दिया।