पंजाब आबकारी विभाग का Action, भट्टियों, ढाबों सहित विभिन्न स्थानों पर की चैकिंग
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:18 PM (IST)

सुनाम ऊधम सिंह वाला(बांसल): त्यौहार के अवसर पर पंजाब आबकारी विभाग अपनी गतिविधियों को तेज कर रहा है। इसके चलते विभाग ने अवैध, कच्ची शराब और बाहरी राज्यों से तस्करी की गई शराब के खिलाफ युद्ध स्तरीय अभियान शुरू कर दिया है।
माननीय आबकारी आयुक्त पंजाब जतिंदर जोरवाल आई.ए.एस., उप आयुक्त आबकारी पवनजीत सिंह के निर्देशानुसार और गुलशन हुरिया सहायक आयुक्त आबकारी संगरूर और सरदार दिलप्रीत सिंह चहल आबकारी अधिकारी संगरूर 1 के नेतृत्व में गौरव जिंदल आबकारी निरीक्षक सुनाम और बिक्रम ढींडसा आबकारी निरीक्षक लोंगोवाल ने आगामी त्यौहारों के मौसम के मद्देनजर अवैध, कच्ची और तस्करी की गई शराब के खिलाफ युद्ध जैसा अभियान शुरू किया है।
इसी कड़ी में आबकारी निरीक्षक सुनाम गौरव जिंदल ने सुनाम के जोगी बस्ती में विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की। उन्होंने बताया कि भट्टियों, ढाबों, खाली व बंद स्थानों पर लगातार चैकिंग की जा रही है ताकि इन स्थानों पर अवैध शराब का भंडारण न हो सके। इसके साथ ही आदतन अपराधियों के ठिकानों पर भी चैकप्वाइंट बनाकर छापेमारी की जा रही है।
लोगों को अवैध, कच्ची शराब के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत विभाग को सूचित करें, उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here