Punjab के 60 हजार करोड़ रुपये अटके, पढ़ें क्या है मामला
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:13 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब के वित्त मंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की है कि पंजाब के 60 हज़ार करोड़ रुपये तुरंत जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि जी.एस.टी. (GST) लागू होने के बाद पंजाब को बड़ा नुकसान हुआ है। जी.एस.टी. लागू होने के कारण अब तक पंजाब को 1,11,045 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र के पास पंजाब सरकार के 50 हज़ार करोड़ रुपये जी.एस.टी. के बकाया हैं। इसके अलावा केंद्र ने पंजाब के आर.डी.एफ. के 8,000 करोड़ रुपये रोके हुए हैं और पंजाब की सड़कों के 1,000 करोड़ रुपये भी केंद्र के पास फंसे हुए हैं।
वित्त मंत्री ने मांग की है कि केंद्र सरकार पंजाब की 60 हज़ार करोड़ रुपये की बकाया राशि जल्द जारी करे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here