Punjab : गोदाम में आग लगने से मची अफरा-तफरी, लाखों का माल जल कर राख

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2024 - 08:18 PM (IST)

लुधियाना (मुकेश): मोती नगर के मेन बाजार में डिपार्टमैंटल स्टोर के गोदाम में भीषण आग लग गई जिस कारण गोदाम के अंदर पड़ा सारा सामान जलकर राख हो गया। बाजार के प्रधान आशु छाबड़ा, अंकुर छाबड़ा ने कहा कि उनका बाजार में रोशन लाल एंड संज नाम से डिपार्टमैंटल स्टोर है। उन्हें प्रात: 5 बजे के करीब स्टोर के सामने स्थित दूध की एजैंसी वाले का फोन आया कि आपके स्टोर के ऊपर गोदाम से आग की लपटें व धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही उन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया व स्टोर की ओर रवाना हो गए।

जैसे ही वह स्टोर पर पहुंचे देखा कि गोदाम में से आग की लपटें व धुआं निकल रहा है। इस दौरान मौके पर दमकल विभाग की 2-3 गाड़ियां भी पहुंच गईं जिन्होंने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया।प्रधान छाबड़ा ने कहा कि आग बिजली के शार्ट सर्किट के कारण लगी है गोदाम के अंदर पड़े रिफाइंड, सरसों के तेल के डिब्बे, राशन सामग्री आदि जलकर राख हो गए जिससे लाखों का नुकसान हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News