Punjab में BSF जवानों पर फायरिंग, अभी-अभी आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 01:46 PM (IST)

तरनतारन( रमन): भारत-पाकिस्तान सीमा के पास ड्रोन की सूचना मिलने पर सर्च कर रहे बीएसएफ जवानों पर फायरिंग का मामला सामने आया है। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन वल्टोहा थाने की पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को नामजद कर उनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए वल्टोहा थाने के एएसआई सविंदरपाल सिंह ने बताया कि नामजद लोगों की पहचान गांव कालिया निवासी बख्शीश सिंह और सारज सिंह के रूप में हुई है।