Punjab : दिन दहाड़े दुकानदार पर Firing, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 05:21 PM (IST)
मोगा (विपिन): मोगा जिले के कस्बा निहाल सिंह वाला स्थित एक मोबाइल दुकान पर पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में चल रहे समझौते के दौरान अचानक स्थिति तनावपूर्ण हो गई और गोलियाँ चलने के साथ-साथ तलवारों से हमला किया गया। इस घटना में जसप्रीत सिंह, धर्मपाल और हरकिशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए मोगा मेडिसिटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घटना में शामिल हमलावरों ने दुकान में तोड़फोड़ भी की और गोलीबारी व हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, इस घटना में अन्य 2-3 लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज निहाल सिंह वाला के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है तथा आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हे।
जख्मी हरकिशन सिंह ने बताया कि निहाल सिंह वाला में स्थित बालाजी मोबाइल शॉप पर दुकान मालिक हैप्पी ने एक मिस्त्री से जुड़े पैसों के लेन-देन का समझौता करवाने के लिए धर्मपाल को बुलाया था। मैं और जसप्रीत, धर्मपाल के साथ गए थे और उनके साथ दुकान पर ही बैठे थे। उसी दौरान लगभग 15-20 युवक हथियारों के साथ दुकान में घुस आए। उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की, गोलियाँ चलाईं। जसप्रीत और धर्मपाल को गोली लगी और मेरे सिर पर तलवार से वार किया गया। बाकी 2-3 घायलों को कहाँ ले जाया गया, इसकी जानकारी नहीं है।
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी इंस्पेक्टर पुरन सिंह ने बताया हमें मोबाइल दुकान पर गोली चलने की सूचना मिली थी। प्रारंभिक जांच में पता चला कि पैसों के लेन-देन को लेकर समझौते के दौरान विवाद बढ़ा और फायरिंग हो गई। तीन गंभीर घायलों को मोगा मेडिसिटी में भर्ती करवाया गया है। बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।”

