Punjab में बाढ़ के बीच चल रहा था ये शर्मनाक काम, देखें कैसे हुआ Expose
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 03:42 PM (IST)

फाजिल्का (सुनील नागपाल): फाजिल्का में बाढ़ के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी की आड़ में पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 पिस्तौल और 470 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम देते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, फाजिल्का जिला इस समय बाढ़ की मार झेल रहा है और कई गांव पानी में डूबे हुए हैं। इसी स्थिति का फायदा उठाकर फाजिल्का के गांव मुहार जमशेर के पास तस्करी की कोशिश की गई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंगल सिंह और गुरमीत सिंह के रूप में हुई है। फिलहाल दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके।