पंजाब में बाढ़ का कहर! श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए नहीं मिल रही जगह

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 01:40 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: बाढ़ का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे हो चुके हैं कि श्मशान घाट में पानी भरा होने के कारण लोगों को अंतिम संस्कार करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

मामला गांव गिद्दड़पिंडी का है, जहां 8 किले जमीन के मालिक मास्टर सोहन सिंह की मृतक देह का अंतिम संस्कार करने के लिए 2 गज जमीन भी नहीं मिली, जिस कारण परिवार के सदस्यों को  गांव की सड़क के किनारे अंतिम संस्कार करना पड़ा।

गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ में हुई भारी बारिश के कारण सतलुज में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे हर तरफ तबाही मच गई है, जिसके कारण फिल्लौर, शाहकोट, लोहियां ब्लॉक के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। धूसी बांध दो जगहों पर टूटने से निचले इलाके के कई गांवों में स्थिति खराब हो गई है। लोगों के घर और खेत पानी में डूबे हुए हैं। लोगों को बिजली, पानी और भोजन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News