Punjab में बाढ़ से तबाही, हालात ऐसे कि घर से बाहर निकलते हुई मौ+त
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 04:47 PM (IST)

फिरोजपुर: फिरोजपुर के गांव टल्ली गुलाम में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब बाढ़ के पानी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुरमीत सिंह (50) अपनी पत्नी के लिए दवाई लेने घर से निकले थे। घर के बाहर चारों ओर पानी भरा हुआ था।
जैसे ही गुरमीत सिंह दवाई लेने कम गहरे पानी में उतरे, अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूब गए। इसके बाद गांववालों और समाजसेवियों की मदद से उन्हें बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने तक उनकी मौत हो चुकी थी। गौरतलब है कि फिरोज़पुर के गांवों में आई बाढ़ ने आम जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोग अपने घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं और हर तरफ पानी फैला हुआ है। लोगों की फसलें और घर पूरी तरह पानी में डूब चुके हैं। पंजाब सरकार की ओर से लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य चलाए जा रहे हैं।