Punjab : चोरी के वाहनों की जाली आर.सी. बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक सदस्य गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 05:04 PM (IST)
अबोहर : नगर थाना के प्रभारी मनिंद्र सिंह के नेतृत्व में सहायक सबइन्सपैक्टर भूपिंद्र सिंह ने पुलिस पार्टी सहित चोरी के मोटरसाइकिलों की जाली आर.सी. बनाकर बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोनी पुत्र गुरचरण सिंह वासी प्योरी रोड गिदड़बाहा जिला श्रीमुक्तसर साहिब के रूप में हुई है।
पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों सोनी पुत्र गुरचरण सिंह वासी प्योरी रोड गिदड़बाहा जिला श्रीमुक्तसर साहिब, जग्गा सिंह पुत्र बचित्र सिंह वासी जंगीराणा नंदगढ़ बठिण्डा, गुरप्रीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी टयूना तलवंडी साबो बठिण्डा, सुखविंद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी फतेहगढ़ नोबाद नजदीक तलवंडी साबो बठिण्डा व एक अज्ञात एजैंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।