पंजाब सरकार ने स्कूलों में की छुट्टियां, अब लगेंगी सिर्फ ये 2 Classes

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 09:34 PM (IST)

चंडीगढ़ः कोविड-19 के लगातार मामले आने से पंजाब में फिर से खतरा बढ़ गया है। इसी के चलते पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी स्कूलों को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए है। निर्देशों के तहत पंजाब में 10वीं और 12वीं कक्षाओं को छोड़कर बाकि सभी कक्षाओं के लिए छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। साथ ही ये भी निर्देश दिए गए है कि विद्यार्थी अध्यापकों से पढ़ाई संबंधी कोई भी जानकारी लेने के लिए स्कूल आ सकते है।

साथ ही ये भी कहा गया है कि सभी स्कूलों के टीचर पहले की तरफ स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। यह भी निर्देश जारी किए गए है कि सभी कक्षाओं के एग्जाम जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही होंगे तथा एग्जाम ऑफ लाइन लिए जाएंगे। साथ ही स्कूलों को भी निर्देश जारी किए गए है कि ऑफ लाइन एग्जाम के दौरान स्कूलों में भीड़ इकट्ठी न की जाएं। 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को छोड़कर बाकी सभी के लिए होस्टल बंद रहेंगे। सरकार के इस निर्देशों के तहत प्री-प्राईमरी, पहली क्लास से 9वीं तक तथा +1 की क्लास नहीं लगेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News