पंजाब सरकार ने जारी की नई हिदायतें, अब रविवार को ही रहेगा मुकम्मल कर्फ्यू

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 04:40 PM (IST)

चंडीगढ़: कोरोना महामारी के चलते पंजाब सरकार की तरफ से अब नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के मुताबिक रविवार को पंजाब के सभी शहरों में मुकम्मल कर्फ्यू रहेगा। आदेशों में साफ कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू दौरान भी किसी तरह की गैर -ज़रूरी आवाजाई नहीं हो सकेगी।

167 शहरों में रविवार को रहेगा मुकम्मल कर्फ़्यू
पंजाब के सभी 167 शहरों में रविवार को मुकम्मल कर्फ्यू रहेगा। यह आदेश 30 सितंबर तक लागू रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने 7 सितम्बर को की एक मीटिंग में कोरोना हालात की समीक्षा की जिसके तहत यह फ़ैसला लिया गया कि 167 शहरों में रविवार को मुकम्मल कर्फ़्यू लागू रहेगा। 

शनिवार का लॉकडाऊन खत्म
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कांग्रेसी विधायकों व मैडीकल विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझाव का नोटिस लेते हुए शहरी क्षेत्रों में लॉकडाऊन के दौरान कुछ राहत देने की घोषणा की थी जिसमें गैर जरूरी दुकानें शनिवार को खुल सकेंगी तथा सोमवार से शनिवार तक इनके खुला रखने के समय को बढ़ाते हुए रात 9 बजे कर दिया था। अब संशोधित फैसले के अनुसार नाइट कर्फ्यू सभी शहरों व कस्बों में रात 9.30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News