पंजाब में NRIs के लिए अहम खबर, 21 तारीख के लिए हुआ बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 12:05 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के NRI मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा है कि पंजाब में अगली एन.आर.आई. मिलनी 21 अप्रैल सुबह 11 बजे ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अप्रवासी अपनी शिकायतें पहले ही ऑनलाइन भेज सकते हैं और शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। आप्रवासियों को आज से ही व्हाट्सएप पर अपनी शिकायतें भेजना शुरू कर देना चाहिए।

धालीवाल ने कहा कि अप्रवासियों की शिकायतें चाहे जमीन धोखाधड़ी से संबंधित हों या अन्य मामलों से, हम उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। सरकार उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं कर सकती जो अदालतों में लंबित हैं। सरकार अदालत से हरी झंडी मिलने के बाद ही कुछ करने की स्थिति में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News