लोगों को मिलने जा रही बड़ी राहत, पंजाब सरकार ने बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 06:40 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): बठिंडा के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल की नहर पार स्थित उडिया कालोनी को जाने वाले तंग पुल की जगह पर अब चौड़ा पुल बनाया जाएगा। सरकार द्वारा 95.69 लाख के इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी गई है व जल्द ही उक्त प्रोजेक्ट शुरू कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि उडिया कालोनी को जाने वाला नहर पर बना मौजूदा पुल बेहद छोटा व संकरा है जिससे कोई एंबुलैंस, फायर बिग्रेड व अन्य इमरजैंसी वाहन नहीं गुजर सकते।
ऐसे में किसी भी इमरजैंसी के दौरान लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गौरतलब है कि अप्रैल 2024 के दौरान उडिया बस्ती में आग लगने के कारण फायर ब्रिगेड की उडिया मौके पर नहीं पहुंच पाई थी व आग की चपेट में आने से 2 बच्चियों की मौत हो गई थी। इसके बाद नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बस्ती को रास्ता देने व पुल को चौड़ा करवाने हेतु एक शिकायत मानवाधिकार आयोग के पास की थी।
आयोग ने उक्त शिकायत पर ही कार्रवाई करते हुए सरकार को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद ही पंजाब सरकार द्वारा नहर पर नए पुल के निर्माण के प्रोजैक्ट को मंजूरी दी गई है। सोनू माहेश्वरी ने बताया कि नए व चौड़े पुल के निर्माण से उडिय़ा बस्ती में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here