पंजाब सरकार का बस मुसाफिरों को झटका, किराए में हुई वृद्धि

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 11:08 AM (IST)

तलवंडी साबो: साल 2020 की शुरुआत से पहले ही महंगाई की मार बर्दाश्त कर रही जनता को पंजाब सरकार ने एक ओर झटका दे दिया है। पहले ही बिजली दरों में हुई वृद्धि का लोग विरोध कर रहे थे और अब बसों के किराए भी बढ़ा दिए गए हैं। 

जानकारी के अनुसार ये वृद्धि सिर्फ 2 पैसे प्रति किलोमीटर की है लेकिन इससे किराए बहुत बढ़ जाएंगे। आम लोगों का कहना है कि महंगाई ने पहले ही ने उनकी कमर तोड़ दी है और पंजाब सरकार लोगों को कोई सुविधा देने की बजाय महंगाई ओर बढ़ा रही है। वहीं दूसरी ओर बस ट्रांसपोटर भी किराए में हुई वृद्धि से खुश नजर नहीं आ रहे। उनका कहना है किराए बढ़ाने की बजाय सरकार को टैक्स और डीजल के रेट घटाने चाहिए क्योंकि किराए बढ़ाने से उनका काम बढ़ता नहीं बल्कि ठप्प होता है। 

पंजाब ट्रांसपोर्ट विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, साधारण बसों का किराया 1 जनवरी 2020 से 1.16 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है, जो पहले 1.14 रुपए प्रति किलोमीटर था। पंजाब सरकार का कहना है कि 2 पैसों की वृद्धि के हिसाब से जिस रूट पर किराया 2.50 रुपए या इससे ज्यादा है वहां मौजूदा किराए से 5 रुपए अधिक चार्ज किए जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News