पंजाब की कांग्रेस सरकार ‘करो ना' वायरस से पीड़ित: अकाली दल

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 03:37 PM (IST)

चंडीगढ़- पंजाब विधानसभा में विपक्षी दल ने कांग्रेस नीत सरकार के खिलाफ बृहस्पतिवार को सदन के बाहर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ‘करो ना' वायरस से पीड़ित है। शिरोमणि अकाली दल के नेता परमबंस सिंह रोमाना ने विधानसभा के बाहर कहा, ‘‘बीते तीन वर्ष में कर्मचारियों को कुछ नहीं दिया गया, चाहे यह लंबित पड़ा महंगाई भत्ता हो या फिर उनका बकाया।''

उन्होंने ‘कोरोना वायरस' शब्द का अपने तरीके से इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार ‘करो ना' वायरस से पीड़ित है। उसने बीते तीन साल में किसी भी मोर्चे पर कुछ नहीं किया।'' बुधवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण नि:शुल्क स्मार्टफोन के वितरण में विलंब हो रहा है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News