अहम खबर: पंजाब सरकार अब इस जिले में बनाएगी 'Textile Park'

punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 03:27 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए 'प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड एपैरल पार्क (पीएम मित्र) योजना' के तहत फतेहगढ़ साहिब जिले में एक टेक्सटाइल पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है। भारत सरकार को 1000 एकड़ जमीन देने की पेशकश की है। पंजाब सरकार ने टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए नई जगह ढूंढ ली है। जानकारी के अनुसार पी.एम. मित्र स्कीम के तहत यह पार्क अब फतेहगढ़ साहिब में बनया जाएगा। सी.एम. मान ने इस सराहनीय काम के लिए केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री पीयूष गोयल को प्रस्ताव भेज दिया है। 

बताया जा रहा है कि टेक्सटाइल पार्क बनाने के लिए 1000 एकड़ जमीन होना जरूरी है। पंजाब सरकार ने दावा किया है कि प्रोजेक्ट पूरा करते समय प्रदूषण और उससे जुड़ी अन्य मुद्दों की ओर पूरा ध्यान दिया जाएगा। दूसरी तरफ सी.एम. मान का कहना है कि टेक्सटाइल पार्क बनने से जहां निवेशक आएंगे और पंजाब के औद्योगिक विकास को बल मिलेगा। इसके अलावा नौजवानों को रोजगार मिलने का अवसर भी मिलेगा। 

आपको बता दें कि पहले यह टेक्सटाइल पार्क लुधियाना के मत्तेवाड़ा जंगल में बनने जा रहा था जिसे लेकर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया गया था।  गौरतलब है कि पर्यावरण प्रेमियों, किसान जत्थेबंदियों, राजनीतिक नेताओं ने मत्तेवाड़ा जंगल प्रोजेक्ट को लेकर बड़े स्तर पर सवाल उठाए थे जिसके चलते सरकार को अपना फैसला वापिस लेना पड़ा था और इस टेक्सटाइल प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया गया था। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News