Punjab : मशहूर कारोबारी पर जी.एस.टी. विभाग की Raid, बड़ी मात्रा में दस्तावेज जब्त
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 11:50 PM (IST)
लुधियाना: राज्य के जीएसटी विभाग ने स्थानीय दाल बाजार के पास सालासर ट्रेडर्स पर छापेमारी की है। अधिकारियों को शक है कि कारोबारी टैक्स चोरी कर रहा है। दबिश के दौरान बड़ी मात्रा में दस्तावेज, स्टॉक बुक्स और बैंक विवरण जब्त किए गए। अधिकारियों का कहना है कि कारोबारी ने दिखाई गई बिक्री से काफी कम टैक्स भरा है।
क्यों हुई छापेमारी?
अधिक संपत्ति: कारोबारी ने कुछ ही सालों में करोड़ों की संपत्ति बना ली है।
कैश लेनदेन: कारोबारी कैश में लेनदेन करता है, जो टैक्स चोरी का संकेत हो सकता है।
कम टैक्स: अधिकारियों का मानना है कि कारोबारी ने अपनी असली आय नहीं दिखाई है।
क्या होगा आगे?
अधिकारी जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच करेंगे। अगर टैक्स चोरी साबित होती है तो कारोबारी पर जुर्माना लगाया जाएगा।
मौके पर देखा गया दुकान पर कैश पेमेंट के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। वहीं इन्कम टैक्स विभाग भी इस मामले पर नजर रख रहा है।