Punjab स्वास्थ्य विभाग ने जारी की Advisory, भूल कर भी ना करें ये काम...
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 11:07 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए जनहित में एक एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा विभाग ने कर्मचारियों व अधिकारियों को लोगों को इस एडवाइजरी के बारे में जागरूक करने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
इस संबंध में सिविल सर्जन डा. स्वर्णजीत धवन ने बताया कि बाढ़ के पानी के सीधे संपर्क में आने से बचें, इससे त्वचा संबंधी रोग जैसे खुजली, फोड़े, फुंसी या एलर्जी आदि हो सकते हैं। खाने से पहले बार-बार साबुन और साफ पानी से हाथ धोएं। पीने के पानी और खाने को ढक कर रखें और बारिश के पानी से बचाएं। खाने को सुरक्षित तरीके से पकाना, भंडारण और संभालना सुनिश्चित करें।
केवल उबला हुआ या क्लोरीनयुक्त पानी ही पिएं, फलों और सब्जियों को साफ पानी से धोकर खाएं। बाढ़ के पानी के संपर्क में आया खाना न खाएं। घर के अंदर और आसपास खड़े पानी को तुरंत हटा दें। मच्छरदानी, मच्छर भगाने वाले लोशन या क्विल का प्रयोग करें। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा दें। शौचालय का प्रयोग करें और खुले में शौच न करें, कचरे का उचित निपटान करें। बीमार होने पर तुरंत नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 89680-08060 जारी किया गया है। इस अवसर पर जिला महामारी विशेषज्ञ डा. हरजोत कौर, जिला एम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह व समस्त स्टाफ उपस्थित था।