Punjab : हिमाचल की युवती से Rape, पहले की इंस्टग्राम पर दोस्ती और फिर ............
punjabkesari.in Monday, Sep 02, 2024 - 05:21 PM (IST)
लुधियाना (गौतम) : नगर के एक होटल में काम करने वाले युवक ने ऊना की रहने वाली 22 साल की युवती के साथ इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। कुछ महीने उससे बातचीत करने के बाद उसकी आईलेट्स करवाने के बहाने लुधियाना बुला लिया और उसके साथ रेप करता रहा। आखिर दुखी हो कर युवती ने अपने मा बाप को बताया, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। थाना सदर की पुलिस ने युवती के बयान पर साजिश करने, रेप करने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप मे जीरो एफ आई आर दर्ज़ कर लिया और अगली कार्रवाई के लिए ऊना पुलिस को मामला भेज दिया। आरोपी को काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की पहचान शरणजीत सिंह के रूप मे की है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट मे पेश कर रिमांड पर लेकर अगली करवाई शुरू कर दी है। जाँच अधिकारी ने बताया की युवती का मेडिकल करवाने के साथ साथ उसके कोर्ट मे बयान भी दर्ज़ करवाए जा रहे हैं।
पुलिस को दिए बयान मे युवती ने बताया की वह ऊना मे आईलैट्स की तैयारी कर रही थी। इस दौरान उसकी लुधियाना की रहने वाली एक युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। इस बाद उसने अपने देवर शरणजीत से उसकी बातचीत करवानी शुरू कर दी। जब शरणजीत को पता चला की वह विदेश जाने के लिए आईलैट्स कर रही है तो उसने सहायता करने का झांसा दे कर उसे लुधियाना बुला लिया और कहा कि वह भी उसके साथ विदेश चलेगा और शादी करवा लेंगे। जिस पर वह अपने परिवार को बिना बताए ही ऊना से लुधियाना आ गईं और अपनी सहेली और उसकी सास के साथ रहने लगी। उसे पता चला की आरोपी अपने भाई और मा के साथ होटल मे काम करता है। आरोपी ने उसको शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मज़बूर करना शुरू कर दिया। उसने आरोपी की मां और भाभी को बताया तो उन्होंने कोई विरोध नहीं किया। आरोपी ने जबरदस्ती उसे होटल मे ले जा कर उसके साथ रेप किया। विरोध करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट कर कई बार शारीरक सम्बन्ध बनाए। जिस पर दुखी हो कर अपने परिवार को बताया, जिन्होने पुलिस को शिकायत दी है।