Punjab : चुनावी डयूटी दौरान होम गार्ड की मौत, 2 बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 07:07 PM (IST)
हरियाना : नगर परिषद हरियाना के वार्ड नंबर 11 के उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात पंजाब होम गार्ड के एक कर्मचारी की मौत हो गई।
मृतक की पहचान काम राज पुत्र जगदेव वैलेट नंबर 25889 (58 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई। उन्हें इलाज के लिए हरियाना सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक हरियाना पुलिस थाने में कार्यरत था और हरियाना के उपचुनाव में उसकी ड्यूटी थी। वह होशियारपुर जिले के गांव जनोड़ी का रहने वाला था। उनके परिवार में पत्नी और 2 बेटियां हैं।