Punjab : स्कूटी के शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 08:31 PM (IST)
मोगा : जी.टी. रोड पर सिविल लाइन मोगा के पास स्थित बी.एस. आटो स्कूटी के शोरूम में आग लगने से 20-22 लाख रुपए का नुकसान होने का पता लगा है। बताया जा रहा है कि आज सुबह उक्त शोरूम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई तथा घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया। आग लगने के कारणों का तुरंत पता नहीं लग सका।
एजैंसी के मालिक बलविंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण शोरूम में पड़ी कई स्कूटियां जल गई। उन्होंने बताया कि आज जब वह सुबह सैर करने के लिए निकला, तो उसने अपने शोरूम के अंदर धुआं निकलता देखा, तो भागकर घर से चाबी लेकर आया, लेकिन इतने में ही शोरूम में आग काफी फैल चुकी थी, जिस कारण कई स्कूटी आग की चपेट में आ चुकी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड विभाग मौके पर पहुंचा जिसने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। शोरूम मालिक का कहना है कि इस घटना में उनका लाखों का नुक्सान हुआ है।