Punjab : बिजली घर में लगी भयंकर आग, मची भगदड़, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 12:10 AM (IST)

मलोट : मलोट के बठिंडा रोड पर स्थित 132 के.वी ग्रिड बिजली घर में रविवार दोपहर के समय लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। यह आग बढती हुई आसपास की झाड़ियों को भी लग गई । दोपहर करीब 1 बजे लगी इस आग ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया और आसमान में धूंआ ही धूंआ फैल गया। आग पर काबू पाने के लिए मलोट के अतिरिक्त अन्य शहरों से भी दमकल गाडियां मंगाई गई ताकि ग्रिड को नुकसान से बचाया जा सके। इस बिजली घर में भारी मात्रा में ट्रांसफार्मर भी मौजूद थे । अहतयात के तौर पर बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। पता चला है कि बिजली बोर्ड के स्टोर रूम को इस आग से कुछ नुकसान हुआ है । जबकि ग्रिड को बचा लिया गया । बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ,पुलिस कर्मचारी व दमकल टीमें बचाव हेतू मौके पर पहुंच गई। 4 घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया ।