Punjab : बॉर्डर पर फिर से घुसपैठ, बीएसएफ ने सर्च दौरान बरामद किया ड्रोन व हेरोइन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 25, 2024 - 05:06 PM (IST)

फिरोजपुर :  फिरोजपुर में भारत-पाक बॉर्डर के नजदीक बीएसएफ ने पानी से भरे खेतों में से सर्च अभियान दौरान एक ड्रोन और 570 ग्राम हेरोइन का पैकेट बरामद किया है।

इस बारे जानकारी देते थाना लखों के बहराम के एसएचओ इंस्पेक्टर कंवलजीत सिंह ने बताया कि कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर टी दालसूआनलम ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि राजा मोहतम चौकी के एरिया में उनके बीएसएफ जवानों ने तलाशी दौरान किसान अवतार सिंह के पानी से भरे हुए खेतों में से एक 570 ग्राम हेरोइन का पैकेट और ड्रोन बरामद किया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और एयरक्राफ्ट एक्ट 1934 के तहत मुकाबला दर्ज किया गया है और पुलिस द्वारा जांच करते हुए इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान से यह हेरोइन किन भारतीय तस्करों द्वारा मंगवाई गई थी और आगे कहां सप्लाई की जानी थी ?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News