Punjab : बार्डर पर फिर से घुसपैठ, भारत-पाक सरहद पर ड्रोन बरामद

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 11:58 PM (IST)

बमियाल/दीना नगर, (हरजिंदर सिंह गोराया) : भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र के बमियाल सेक्टर में पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान द्वारा भारत में ड्रोन भेजने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कई बार लोगों ने पंजाब पुलिस को ड्रोन की सूचना दी है, लेकिन हर बार पंजाब पुलिस ने इन ड्रोन गतिविधियों को नकारा है। इसके बावजूद, पंजाब पुलिस उस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाती रही है, लेकिन अभी तक किसी भी तरह की कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली थी।

हाल ही में, रविवार दोपहर, बमियाल सेक्टर के अंतर्गत आने वाले गांव अख्याड़ा में खेत में एक ड्रोन मिला। किसान ने तुरंत इसकी सूचना अपने सरपंच को दी और फिर स्थानीय लोगों ने नजदीकी बीएसएफ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) को इसके बारे में बताया। इसके बाद बीएसएफ मौके पर पहुंचकर ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और तुरंत पंजाब पुलिस को सूचित किया। इसके बाद, पंजाब पुलिस ने अपने एसओजी कमांडो और बीएसएफ के साथ मिलकर उस क्षेत्र में एक बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ड्रोन के अलावा, अभी तक किसी भी अन्य वस्तु के मिलने की सूचना नहीं है।

गांव अख्याड़ा, जो कि भारत-पाकिस्तान की सीमा से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर है, के सरपंच काबल सिंह ने बताया कि किसान, जो अख्याड़ा गांव का निवासी है, अपने खेत में काम कर रहा था जब उसे यह ड्रोन मिला। इसके बाद उन्होंने बीएसएफ और पंजाब पुलिस को इसकी सूचना दी। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पंजाब पुलिस हर बार ड्रोन गतिविधियों को नकारती रही है, लेकिन इस बार ड्रोन मिलने के बाद यह पुष्टि होती है कि कहीं न कहीं पाकिस्तान द्वारा इस क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियां चलाकर नशे के कारोबार को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह आने वाले दिनों में जांच का विषय बन सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News