पंजाब इन्वैस्टर्स समिट को लेकर राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों ने दिलचस्पी दिखाई

punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2019 - 09:55 AM (IST)

जालंधर(धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कै. अमरेन्द्र सिंह अब लंदन दौरे पर पहुंच गए हैं, जहां वह अगले दो-तीन दिनों में पंजाब में पूंजी निवेश के लिए अप्रवासी भारतीयों को आमंत्रित करेंगे। लंदन पहुंचने पर हवाई अड्डे पर कै. अमरेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों तथा कैबिनेट मंत्री राणा सोढी का अभिनंदन अप्रवासी पंजाबियों की ओर से जसविन्द्र गिल, गुरबीर अटकड़, अवतार छीना, तेजा सिंह औलख, अमरीक पलही, रमिन्द्र सिद्धू व कुलजीत सहोता द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर कै. अमरेन्द्र सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 5 व 6 दिसम्बर को मोहाली में होने वाला पंजाब इन्वैस्टर्स समिट काफी कामयाब रहेगा। उन्होंने कहा कि इस समिट में भाग लेने के लिए वह इंगलैंड में बसे अप्रवासी भारतीयों को भी आमंत्रित करते हैं। पंजाब सरकार को अभी तक विभिन्न राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियों से काफी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन्वैस्टर्स समिट को लेकर पंजाब सरकार जोरदार तैयारियां कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा अब अगले 2-3 दिनों में इंगलैंड में लगातार बैठकें रखी गई हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News