Punjab : एक बार फिर विवादों में घिरा जालंधर का मशहूर ट्रैवल एजैंट, किया यह कारनामा
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 09:11 PM (IST)
जालंधर : अकसर विवादों में रहने वाला शहर का प्रमुख ट्रैवल एजैंट एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बताया जा रहा है कि बस स्टैंड के निकट स्थित के.पी. ट्रैवल के मालिक बलराज सिंह ने विदेश भेजने के 48 लाख 40 हजार रुपए की ठगी मारी है।
जानकारी अनुसार नकोदर के गांव चूहड़ के रहने वाले गौतम पुत्र राजेश गौतम ने नकोदर पुलिस को शिकायत दी है कि उसने के.पी. ट्रैवल के मालिक , जो अब अमृत ओवरसीज के नाम से ट्रैवल एजैंसी चला रहा है, ने कनाडा भेजने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने कहा कि उसने कनाडा जाने के लिए उक्त ट्रैवल एजैंसी मालिक बलराज सिंह से संपर्क किया था, जिसके बाद उन्होंने वीजा लगाने के नाम पर उनसे ठगी करके अमरीका का नकली वीजा दे दिया और लाखों रुपए हड़प लिए। पता चला है कि उक्त ट्रैवल एजैंट ने पहले भी कई फ्राड किए हैं, जिसके चलते उसका लाइसैंस रद्द हो चुका था, लेकिन इसके बावजूद उसने फिर से अमृत ओवरसीज के नाम से ट्रैवल एजैंसी खोल ली थी। फिलहाल पुलिस ने बलराज और उसके भाई सुखराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है तथा आगे की कार्रवाई जारी है।