‘धुंध के आगोश’ में समाया Punjab, आंधी-तूफान के साथ बारिश का Alert
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 09:33 AM (IST)
जालंधर(पुनीत): सुबह तड़कासर पंजाब के कई जिले धुंध के आगोश में लिपटे नजर आये और कुछ दूरी पर ठीक ढंग से नजर भी नहीं आ रहा था, जिसके चलते वाहन चालकों को खाकी दिक्कतें पेश आई। वहीं मौसम विभाग द्वारा 5-6 जनवरी को आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज कोल्ड डे के बीच धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ी रही और लोगों को मुश्किलों में इजाफा हुआ। धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम है, कई स्थानों पर विजिबिलिटी 10 मीटर तक है, जिसके कारण सामने दूर तक देख पाना भी मुश्किल हो रहा था। वहीं शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे के बाद हाइवे में विभिन्न स्थानों पर विजिबिलिटी में कमी देखने को मिली।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि दोपहर की यह राहत आने वाले दिनों में खत्म होती नजर आएगी और सूर्य की आंखमिचौली का क्रम देखने को मिलेगा। अगले सप्ताह में धुंध का कहर तेजी से पैर पसारता हुआ नजर आएगा। वहीं, दोपहर के कुछ देर के लिए सूर्य निकलने के बावजूद महानगर के अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है जोकि ठंड का कहर ब्यां कर रही है। बता दें कि शुक्रवार को पंजाब का अधिकतम तापमान 21 डिग्री पठानकोट डैम के पास दर्ज हुआ जबकि महानगर जालंधर में अधिकतम तापमान 16 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से कम रहा। पंजाब में सबसे अधिक सर्दी की बात की जाए तो बठिंडा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है।
मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसके चलते मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है। साथ ही विभिन्न इलाकों में तेज हवाओं का खतरा बताया गया है व इस दौरान 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ग्रामीण इलाकों और छोटे कस्बों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है और सर्दी अपना रंग दिखाते नजर आ रही है।