किसान धरने से लौटे पंजाब किसान यूनियन के वर्कर की मौत
punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 02:23 PM (IST)

बुढलाडा (बांसल): पिछले लंबे से दिल्ली मोर्चे में टिकरी बार्डर पर शामिल होने से पंजाब किसान यूनियन के वर्कर जगरूप सिंह बीमार हो गए, जिनकी बीमारी उपरांत मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जत्थेबंदी के जिला प्रधान रामफल सिंह ने बताया कि मृतक वर्कर जो पिछले समय से टिकरी बार्डर के धरने में शामिल होने गया था, जिसके बाद वह बीमार हो गया।
जिसको तीन दिन पहले गांव वापिस लाया गया और स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में दाख़िल किया गया था। बीती रात तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई। किसान नेताओं ने सरकार से मांग की कि परिवार का सारा कर्ज़ माफ़ किया जाए और परिवार को पचास लाख रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।