Weather: पंजाब में गरज-चमक के साथ बारिश की चेतावनी, कई जिलों में Yellow Alert
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 11:28 AM (IST)
चंडीगढ़: पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर है। मौसम विभाग ने लुधियाना, पटियाला, जालंधर और मोगा समेत 21 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः Sidhu Moose Wala के Fans के लिए Good News, आ रहा है “छोटा सिद्धू मूसेवाला”
विभाग ने 2 और 3 मार्च को बारिश की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि 29 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम बिगड़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः EarthQuake: पंजाब में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग
विभाग ने संभावना जताई है कि अगले 3 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही राज्य के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के पार पहुंच गया है।