पंजाब शराब त्रासदी: बड़ी कार्रवाई में बड़े मगरमच्छ पुलिस गिरफ्त से अब भी हैं दूर

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:19 PM (IST)

तरनतारन(रमन): जिले में नाजायज शराब का धंधा अलग-अलग गांवों में जारी है। इसके अंतर्गत पुलिस मुखिया के नाक नीचे बिकने वाली नाजायज शराब को रोकने के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाते थाना प्रमुख को भविष्य में डिसमिस करने का विचार कर रही है। गौर हो कि इस नाजायज शराब का धंधा करन दौरान काबू किए गए 10 व्यक्तियों का कुल 7 दिनों के रिमांड दौरान बरामदगी की गई है, जबकि कई शराब कारोबारी अपने परिवारों सहित घर से फरार हो चुके हैं।

पंडोरी गोला की जहरीली शराब ने किए 84 घर बर्बाद
थाना सदर अधीन आते गांव पंडोरी गोला में पुराने लंबे समय से नाजायज शराब जो एल्कोहल के साथ तैयार की जाती थी। लोगों के साथ बातचीत करने पर पता लगा है कि गांव का कश्मीर सिंह पुत्र प्यारा सिंह जो अकाली दल पार्टी का समर्थक है और 2018 दौरान ब्लाक समिति चयन हार चुका है। इस दौरान लोगों ने अपना नाम न छापने की सूरत में बताया कि गांव में शराब पुराने समय में तैनात थाना प्रमुख की सहमति के साथ सरेआम ड्रमों के हिसाब के साथ बेची जाती रही है, जिसको रात के समय इधर-उधर सप्लाई किया जाता था। यह भी पता लगा है कि कश्मीर सिंह के कुछ रिश्तेदार भी इस कारोबार में काफी कमाई कर चुके हैं। इनकी तरफ से बड़ी कोठियां, इनोवा कारों और जायदादें बना रखी हैं। पंडोरी गोला की कालोनी अंदर स्थित साथ-साथ लगती कश्मीर सिंह और उसके भाइयों की कोठियों को इस समय पर ताले लगे हुए हैं, जो फरार नजर आ रहे हैं, जबकि थाना सदर की पुलिस ने कश्मीर सिंह सहित कुल 10 शराब कारोबारियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए रिमांड हासिल किया हुआ है। इस गांव में शराब बेचने वालों के काले कारोबार ने जिले में 84 व्यक्तियों का घर तबाह कर दिया है, जो इसी गांव से मिलती शराब का इस्तेमाल करते थे।


आरोपी रिमांड पर, कार्रवाई जारी
थाना सदर की पुलिस की तरफ से कश्मीर सिंह पुत्र प्यारा सिंह, अंग्रेज सिंह पुत्र धर्म सिंह, गुरपाल सिंह पुत्र बूटा सिंह, अत्तर सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, निर्मल सिंह पुत्र बखशीश सिंह, हरदीप सिंह पुत्र केहर सिंह, भिंदर सिंह पुत्र साधु सिंह, नरिंदर सिंह पुत्र अजैब सिंह, गुरजंट सिंह पुत्र रघबीर सिंह, सुखदेव सिंह पुत्र सूरता सिंह खिलाफ मामला दर्ज कर शुक्रवार तक का 7 दिन रिमांड हासिल किया गया था। इस दौरान पुलिस ने इनकी निशानदेह पर कुल 1100 लीटर एल्कोहल निर्यात की है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा-&04/ &07 /120 बीज के अंतर्गत मामला दर्ज किया हुआ है।

ताया ने उठाई बच्ची की जिम्मेदारी 
गांव पंडोरी गोला के सरपंच रविंद्र झल्लर और समाज सेवक गुरजीत सिंह ने बताया कि गांव की झोंपड़ी में रहती 12 वर्षीय रावी जिसकी मां-करीब 9 साल पहले मर चुकी है और उसका पिता बाबरी नाथ इस जहरीली शराब कारण मौत का शिकार हो गया है। यह ब‘ची अपने ताया के पास रह रही है, जिसको पढ़ाने की वह पूरी कोशिश करेंगे। इस ब‘ची को सरकार की तरफ से जो 2 लाख रुपए की राशि मिली है, उसकी प्रशासन की तरफ से बैंक मेंएफ.डी. करवाई जा रही है, जो 18 साल पूरे होने उपरांत रावी की तरफ से ही निकलवाई जा सकेगी।


पुलिस कर रही है कार्रवाई
 एस.एस.पी. धरूमन निंबाले ने बताया कि नाजायज शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई गई है, जिसके अंतर्गत पुलिस की तरफ से अब तक करीब 58 से अधिक मामले दर्ज करते हुए कुछ महिलाओं सहित 70 से अधिक मुलजिमों को गिरफतार किया जा चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News