Punjab : शहर में नशा स्मगलरों पर बड़ी कार्रवाई, घरों पर चलाया पीला पंजा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 11, 2025 - 06:38 PM (IST)

नवांशहर  (ब्रह्मपुरी) : पंजाब सरकार द्वारा नशे को जड़ से खत्म करने के लिए शुरू मुहिम तहत नवांशहर के कलरा मोहल्ला में हुई अनअधिकारित उसारियों को आज तोड़ा गया। यह अवैध निर्माण तीन परिवारों जिनका नशे के कारोबार से सबंध है द्वारा की गई थी। 

इस सबंध में अधिक जानकारी देते एसएसपी डा. महिताब सिंह ने बताया कि नगर कौसिल जिसको इन गैर कानूनी निर्माण तोड़ने के लिए पुलिस सहायता की मदद से ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई बीरो, छिंदो, व संतोष नाम की महिलाओ खिलाफ की गई है, जिनके खिलाफ केस दर्ज हैं। उन्होने बताया कि इन में एक परिवार पर 14 मामले दर्ज है। उन्होने नशा तस्करो को चेतावनी दी कि जा तो नशा तस्करी छोड़ कर कोई और काम कर लें, वरना कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने बताया कि इन तस्करों से स्थानिक लोग खासे परेशान थे, जिनकी शिकायत पर उक्त कार्रवाई की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News