Punjab: केंद्रीय जेल सुरक्षा में बड़ी सेंध, कैदियों से तलाशी दौरान बरामद हुआ...

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 05:25 PM (IST)

फिरोजपुर (खुल्लर): केन्द्रीय जेल फिरोजुपर में बीते दिन जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने चलाए तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद कैदियों व हवालातियों से मोबाईल फोन, नशीला पदार्थ, बीड़ीयां, नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए है। उक्त मामलें में पुलिस ने केन्द्रीय जेल फिरोजपुर के सहायक सुपरिटेंडेंट के बयान पर कुल 8 कैदियों व हवालातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के एएसआई शर्मा सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बायन में केन्द्रीय जेल फिरोजपुर के सहायक सुपरिटेंडेंट ने बताया कि उन्होंने बीते दिन जेल में चलाए तलाशी अभियान के दौरान जेल में बंद कैदी सुखविन्द्र सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह वासी नई अबादी नजदीक गुरु घर अकालगढ़ फिरोजपुर, भूपिन्द्र कुमार उर्फ मैनु पुत्र विजय कुमार वासी मतुली जिला होशियारपुर, ओम प्रकाश पुत्र बलवीर सिंह वासी मोहनके उताड़, पवन कुमार गुलशी पुत्र धर्म राम वासी बल्लुआना, संज पुत्र भगीरर्थ वासी अमरपुरा व भीम नाथ पुत्र चेतन दास वासी अराईयां वाला खुर्द उर्फ किल्ली, हवालाती सूरज सिंह पुत्र बिक्कर सिंह वासी वार्ड नंबर 8 कब्बर वच्छा रोड मुदकी व अजय कुमार पुत्र विजय कुमार वासी बस्ती माछीयां जीरा से 3 ग्राम नशीला पदार्थ, 4 मोबाईल फोन,  नशीली गोलियां व नशीले कैप्सूल बरामद किए है। मामलें की जांच कर रहे शर्मा सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में सभी कैदियों व हवालातियों पर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News