बड़ी खबर: आज हरीश रावत से देहरादून में मुलाक़ात करेंगे पंजाब के मंत्री और विधायक

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 04:38 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब सरकार में बगावत के सुर तेज होते जा रहे है। एक तरफ जहां कैप्टन और सिद्धू के बीच की लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है वही दूसरी तरफ बड़ी खबर सामने आ रही है कि सिद्धू खेमे के व्यक्ति आज हरीश रावत से मुलाक़ात करेंगे। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पंजाब के प्रभारी हरीश रावत इस समय देहरादून में है। ऐसे में बढ़ रहे इस संकट से निपटने के लिए उन्होंने तुरंत एक बैठक बुलाई है जिसमें पंजाब के मंत्री शामिल होंगे। पंजाब के मंत्री बस कुछ ही देर में चंडीगढ़ से देहरादून के लिए रवाना होंगे। 

दरअसल, पार्टी प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली की विवादित टिप्पणियां के बाद  कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर  मंत्रियों और विधायकों की बैठक हुई थी। बैठक में मंत्री और विधायकों ने कैप्टन के खिलाफ हमला बोला था। ऐसे में अब बगावत के तेज होने के बाद हाईकमान विवाद सुलझाने की कोशिशों में जुट गई है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि कैप्टेन के खिलाफ अचानक से सभी मंत्रियों का होना कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भी हो सकता है। कैबिनेट में फेरबदल के बाद कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जिसको लेकर पंजाब कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News