Punjab : लुधियाना शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम एक्शन मोड में, किए जा रहे ये विशेष प्रबंध
punjabkesari.in Monday, Nov 11, 2024 - 07:23 PM (IST)
लुधियाना : लुधियाना की नगर निगम टीम एक्शन मोड में आ चुकी है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लुधियाना नगर निगम कमिश्नर ने शहरवासियों से अपील की है कि वे लुधियाना शहर को सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के साथ सहयोग करें। साथ ही उन्होंने बताया कि उनके द्वारा एक नंबर जारी किया जा रहा है जिस पर लोग किसी भी बागवानी अपशिष्ट या घर का मलबा पहुंचाने के लिए उस नंबर पर कॉल करेंगे तो नगर निगम की ट्रॉली मौके पर पहुंचकर उक्त सामान ले जाएगी।
इसी के चलते कमिश्नर ने कहा कि शहर में कई विकास कार्य चल रहे हैं जिसमें जिन इलाकों में सीवेज की समस्या आ रही है, वहां पीने के पानी की समस्या को दूर किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर ने यह भी कहा कि शहर में करीब 300 इमारतें अवैध हैं जिसका सर्वेक्षण किया जा रहा है, जिसके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जायेगी। कमिश्नर ने कहा कि कुछ लोग बिना नक्शे के भवन बना रहे हैं और वे किसी के झांसे में आ जाते हैं, लोग इससे बचने के लिए सीधे आकर अपना नक्शा लगा सकते हैं।