Punjab : नाभा जेल सुरक्षा में लगी सेंध, बरामद हुआ यह संदिग्ध सामान

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 08:14 PM (IST)

नाभा (सतीश) : नाभा की नई जिला जेल की तलाशी के दौरान हवालाती से 2.50 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। यह मामला थाना सदर नाभा की पुलिस ने सहायक सुपरिंटैंडैंट अनु मलिक की शिकायत पर केस दर्ज किया। दोषियों की पहचान हवालाती गुरदेव सिंह पुत्र राम सिंह निवासी गांव भूतल खुर्द जि़ला संगरूर और हवालाती हरबंस सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह निवासी मलेरकोटला रोड खन्ना जिला लुधियाना के तौर पर हुई है। 

सहायक जेल सुपरिंटैंडैंटों ने बताया कि बैरक नंबर 2 के अंदर मौजूद दोषियों की तलाशी करने पर गुरदेव सिंह से एक छोटी पन्नी में लपेटा 2.50 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ और हवालाती हरबंस सिंह के बिस्तरे में से एक जर्दे की पुड़िया बरामद हुआ। सहायक जेल सुपरडैंट पुनीत कुमार ने बताया कि एक ओर दोषी की तलाशी लेने पर उससे मोबाइल फोन समेत बैटरी सिम कार्ड बरामद हुआ। दोषी की पहचान हवालाती यादविन्दर सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी चमकौर साहिब जिला रूप नगर के तौर पर हुई। थाना सदर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News