Punjab : अब इन दवाइयों को नशे के रूप में प्रयोग करने लगे युवक, ताजा मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 11:05 PM (IST)

बठिंडा (विजय) : नशे का चलन इस कदर बढ़ चुका है कि लोग बुखार की दवाई को भी नशे के रूप में लेने लग पड़े हैं। ऐसा ही एक मामला गांव तुंगवाली का सामने आया जहां दो युवक एक खेत में पड़े हुए हैं, जिस संबंधी सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें दो युवक नशें में बेहोश होकर खेतों अंदर कुछ कदमों की दूरी पर ओंधें मूंह गिरे हुए हैं। वीडियो बनाने वाले शख्स ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि वो सरपंच को मौके पर बुलाकर अस्पताल पहुंचाए। जिसके बाद गांव का सरपंच एवं अन्य लोग मौके पर पहुंचते है और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाते है। पुलिस लगातार कर रही सख्ती पर चिटटा रुकने का नाम नहीं ले रहा हालांकि बठिंडा पुलिस लगातार चिटटा तस्करों को पकड़ने में जुटी हुई है। इसके अलावा चिटटा पीने वाले युवकों को समझा कर उनका उपचार करवाने में जुटी हुई है, लेकिन उसके बावजूद चिट्टे का नशा जिले में रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News