Punjab: किसान के खेत में गिरा Pakistani Drone, सर्च अभियान जारी
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 08:28 AM (IST)

चौगावां (हरजीत): पुलिस थाना लोपोके के अंतर्गत आते गांव चविंडा कलां के खेतों में पाकिस्तान से आया एक काले रंग का ड्रोन बरामद हुआ।
थाना लोपोके के एस.एच.ओ. हरभाल सिंह सोही ने बताया कि वह इलाके में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान किसान गुरभज सिंह ने उन्हें बताया कि उनके खेतों में ड्रोन जैसी कोई चीज पड़ी है जिसके बाद वह डी.एस.पी. प्रवेश चोपड़ा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और ड्रोन को कब्जे में ले लिया। वहीं इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।